18 Std - übersetzen

भारतीय सेना के एक जवान ने सरहद से एक भावुक कर देने वाला वीडियो संदेश भेजा है। जवान वायरल वीडियो में पूछा रहा है कि देश की रक्षा तो हम कर लेंगे, लेकिन हमारी बहन-बेटियों की रक्षा कौन करेगा? वो वीडियो में आगे कहता है कि तीन साल हो गए, हमारी बहन अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय नहीं मिला इसलिए जागो उत्तराखंड, बात हमारे राज्य की है।

— अंकिता भंडारी के साथ हुए अन्याय पर देश की सरहद से एक फौजी का यह संदेश आपको झकझोर देगा!

image