सेक्टर-15 स्थित नया बांस गांव के रहने वाले एक छात्र की नेपाल में दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। वह नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर एक अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे थे। वहां वह एक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। उनके शव को नेपाल से यहां लाया गया। गमगीन माहौल में परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। छात्र का नाम प्रिंस अवाना है। 10 मार्च को उसकी शादी होनी थी।