1 d - Tradurre

दरभंगा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही डेढ़ साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पिता चंदन सहनी ने बच्चे राघव कुमार को घर से करीब 30 मीटर दूर पानी से भरे एक गड्ढे में डुबोकर मार डाला।
मंगलवार, 7 जनवरी को सामने आई इस घटना के अनुसार, जिस गड्ढे में बच्चे को डुबोया गया वह करीब 15 फीट गहरा था और उसमें लगभग 5 फीट तक पानी भरा हुआ था। बेटे की मौत के बाद आरोपी पिता लाश को वहीं छोड़कर घर लौट आया और किसी को कुछ नहीं बताया।
काफी देर तक बच्चा नहीं दिखा तो परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में निकले। खोजबीन के दौरान उसी गड्ढे में बच्चे का शव पड़ा मिला, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में सामने आया कि चंदन सहनी की पत्नी प्रियंका कुमारी का डेढ़ साल से किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध था। तीन महीने पहले वह प्रेमी के साथ भागकर शादी कर चुकी थी। पत्नी के जाने के बाद से चंदन गहरे डिप्रेशन में था।
सोमवार को वह हिमाचल प्रदेश से गांव लौटा था। मानसिक तनाव और गुस्से में आकर उसने अपने ही मासूम बेटे की हत्या कर दी। मृतक की एक 8 साल की बहन भी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

image