1 د - ترجم

महाराष्ट्र के मुंबई से दर्द*नाक हा**दसा सामने आया है. इस हादसे में 18 वर्षीय युवती की मौ*त हो गई. घटना उस समय हुई जब युवती स्कूटर अपने दोस्तों के साथ कहीं जा रही थी. घटना के समय युवती ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी द**र्दनाक मौए*त हो गई. घटना के बाद चालक भाग गया, लेकिन सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया. मुंबई पुलिस ने ट्रक चालक को लापरवाही से मौ*त का कारण बनने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

image