20 hrs - Translate

ठंड के मारे ना मारे🤣
🤣 लुगाई के मारे मर जाए🤣
🤣क्या सोचत है भैया 🤣
🤣सुबह उठकर जरूर नहाए 🤣🤣
यह मामला राजस्थान के कोटा शहर के बोरखेड़ा इलाके का है। यहाँ एक चोर, सुभाष कुमार रावत नामक व्यक्ति के सूने मकान में चोरी की नीयत से घुसने की कोशिश कर रहा था। चोर ने रसोई की दीवार में लगे एग्जॉस्ट फैन को बाहर निकाला और उस संकरे छेद के जरिए अंदर घुसने लगा।
किस्मत से घर के मालिक उसी वक्त अपनी यात्रा से वापस लौट आए। जब उन्होंने घर के बाहर अपनी स्कूटी खड़ी की, तो उसकी हेडलाइट की रोशनी सीधे दीवार पर पड़ी। उन्होंने देखा कि एक आदमी दीवार के छेद में बुरी तरह फंसा हुआ है और दर्द से कराह रहा है। उसका आधा शरीर घर के अंदर और आधा बाहर लटका था।
मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे छेद से सुरक्षित बाहर निकाला और गिरफ्तार कर लिया। चोर की पहचान पवन के रूप में हुई है।

image