4 uur - Vertalen

ऐसी खबरें हैं कि मथुरा में प्रेमानन्द महाराज के फ्लैट में आग लग गई है। फ्लैट में आग लगने की घटना से सोसायटी में अफरा तफरी मच गई है। प्रेमानंद जी का गोविंदा एचआर अपार्टमेंट में फ्लैट नम्बर 212 है। घटना में सामान जल गया है। फिलहाल, प्रेमानंद जी सुरक्ष‍ित हैं, वह घटना के समय रमणरेती स्थित श्रीराधा केलि कुंज आश्रम में थे।

image