4 horas - Traduzir

सिरमौर के हरिपुरधार में भीषण निजी बस हादसा जिसने पूरे इलाके को शोक और स्तब्धता में डुबो दिया है।
दुर्घटनाग्रस्त हुई ‘जीत कोच’ बस में बस मालिक प्रताप ठाकुर के अपने ही बच्चे सवार थे। 19 वर्षीय राहुल ठाकुर और 18 वर्षीय आस्था भी सवार थे
हादसे के बाद दोनों भाई-बहन को गंभीर हालत में चंडीगढ़ रेफर किया गया। अस्पताल में दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। राहत की बात यह है कि आस्था की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, जबकि राहुल का ऑपरेशन अभी शेष है।
हर दिल से यही प्रार्थना निकल रही है कि ईश्वर सभी घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें और इस कठिन घड़ी में परिवारों को हिम्मत और शक्ति प्रदान करें।

image