4 ore - Tradurre

मकर संक्रांति के आसपास पतंग का चाइनीज़ मांझा सड़क पर चलने वाले बाइक और स्कूटी सवारों के लिए जानलेवा बन जाता है।
तेज़ रफ्तार में यह धारदार मांझा सीधे गर्दन पर लग सकता है, जिससे गला कटने और गंभीर चोट का खतरा रहता है।
कई शहरों में ऐसे हादसों में लोगों की जान जा चुकी है, क्योंकि मांझा इतना तेज़ होता है कि कुछ सेकंड में ही भारी नुकसान कर सकता है।
अगले कुछ दिन इसलिए ज्यादा खतरनाक होते हैं क्योंकि सुबह और शाम पतंग उड़ाने का समय रहता है और टूटे मांझे खंभों, पेड़ों या सड़कों पर लटके रहते हैं, जो दिखते नहीं हैं।
इससे बचाव के लिए बाइक चलाते समय गर्दन पूरी ढकने वाला मफलर, दुपट्टा या स्कार्फ, या हाई-कॉलर जैकेट पहनना जरूरी है।
साथ ही हेलमेट सही से पहनें, तेज़ रफ्तार से बचें और संभव हो तो बाइक पर सुरक्षा वायर लगवाएं, ताकि इस खतरनाक मांझे से अपनी जान बचाई जा सके।

image