17 Std - übersetzen

सीमा और मरियम, जिन्होंने बचपन में सिर से माता-पिता का साया उठने के बाद कूड़ा चुनकर पेट भरा, आज होटल ताज के कैफेटेरिया में लजीज व्यंजन बना रही हैं।
वहीं राधिका क्लीनिंग और मैनेजमेंट सेक्शन में अपनी पहचान बना रही हैं।
'रेनबो होम' संस्था द्वारा रेस्क्यू की गई ये लड़कियां 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ ₹12,000 की सैलरी पाकर आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।
मरियम जहाँ मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट और पेंटिंग की माहिर हैं, वहीं सीमा का सपना होटल मैनेजमेंट के सर्वोच्च पद तक पहुँचना है।
इनकी यह यात्रा साबित करती है कि अगर सही अवसर और हौसला मिले, तो समाज की सबसे उपेक्षित बेटियां भी आसमान छू सकती हैं।
यह कहानी केवल एक जॉब की नहीं, बल्कि खोए हुए आत्म-सम्मान को वापस पाने की एक 'ऐतिहासिक' गाथा है।

image