1 d - Vertalen

इंदौर की 9 वर्षीय बाल कथावाचक विष्णुप्रिया (मूल नाम अनुधा चौबे) अपनी भागवत कथाओं के लिए चर्चा में हैं। कक्षा 5वीं की छात्रा विष्णुप्रिया ने अब तक 27 से अधिक भागवत कथाएं की हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने महज 7-8 साल की उम्र में की थी। उनके पिता पेशे से इंजीनियर और माँ फैशन डिज़ाइनर हैं, लेकिन बेटी ने अध्यात्म की राह चुनी है।

वर्तमान में खंडवा में उनकी कथा चल रही है, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। विष्णुप्रिया अपनी पढ़ाई, संगीत और कथा वाचन के बीच तालमेल बनाकर चलती हैं । वह स्वयं को संत नहीं, बल्कि एक साधारण कथावाचक मानती हैं और अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर को देती हैं।

image