मर्सिडीज जी-क्लास गाड़ी, जिसकी शुरुआती कीमत (इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक) 2.30 करोड़ रुपये है। उसके पीछे ‘RAJA BETA G’ की नंबर प्लेट लगवाकर सड़क पर घूम रहे बंदे को एक रेडिट यूजर ने कैमरे में कैप्चर किया है। इस फोटो के वायरल होने पर अब यूजर्स मामले में एक्शन की बात कर रहे हैं।

image