1 D - Traducciones

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। कुछ दिन पहले हिंदू डिग्री कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट सेमिस्टर के छात्र फरहाद अली पर साथी छात्रों ने पेट्रोल आग लगा दी थी। फरहाद अली पर आग क्यों लगाई गई है? इस बात का खुलासा हो गया है। आरोपी छात्र ने आग लगाने की चौंकाने वाली वजह भी बताई है। आरोपी छात्र ने कहा, 'साथी छात्र फरहाद अली पर आग इसलिए लगाई कि वो होशियार है। कॉलेज में हर कोई उसे चाहता है और सब उससे बोलते हैं। इसी जलन के कारण आरुष और दीपक ने घटना को अंजाम दिया।' ये बात आरोपी दोनों छात्रों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताई है।
#uttarpradesh

image