तेलंगाना के हनमकोंडा जिले से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कथित तौर पर करीब 300 आवारा कुत्तों को मा/र डाले जाने के आ/रोप में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह जानकारी पुलिस ने रविवार (11 जनवरी) को दी.
शिकायत के आधार पर श्यामपेट पुलिस स्टेशन में पशु क्रू/रता निवारण अधिनियम, 1960 और अन्य संबंधित कानूनों की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है

image