3 horas - Traducciones

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने जिस दोस्त पर आंख बंद कर भरोसा किया, वही उसके खून का प्यासा निकला. पैसों के लालच ने इस दोस्ती को बेरहमी से कत्ल में बदल दिया. अंबाला निवासी रेलवे टेक्नीशियन दीपक कुमार की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही रेलवे कर्मी दोस्त रवि ने की. पहले शराब पिलाई, फिर कार के अंदर चाकू से गला रेत दिया और शव को नहर में फेंक दिया. यह खौफनाक वारदात 30 लाख रुपये और रेलवे नौकरी के झांसे से जुड़ी है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है.
#uttarpradesh | #baghpat | #friendship | #aajtaksocial |#atcard

image