10 hrs - Translate

ओडिशा के बलांगीर जिले से एक बेहद चौंकाने और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चिप्स के एक पैकेट में हुए विस्फोट ने आठ साल के मासूम बच्चे की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी . टिटलागढ़ थाना क्षेत्र के शागरदघाट गांव में सोमवार को हुए इस हादसे में एक बच्चा अपनी एक आंख की रोशनी हमेशा के लिए खो बैठा.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्चा गांव की एक दुकान से चिप्स का पैकेट खरीदकर घर लौटा था. शाम को ट्यूशन से लौटने के बाद वह चिप्स खाने जा रहा था. उसी समय उसकी मां रसोई में खाना बना रही थीं. गैस चूल्हा जल रहा था और वह कुछ देर के लिए पानी लाने बाहर चली गईं.
बताया गया कि इसी दौरान बच्चा हाथ में चिप्स का पैकेट लेकर गैस चूल्हे के पास चला गया. अचानक पैकेट उसके हाथ से फिसलकर आग के संपर्क में आ गया और तेज धमाके के साथ फट गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसका असर सीधे बच्चे के चेहरे पर पड़ा. धमाके से बच्चे की आंख में गंभीर चोट आई और आंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
#odisha | #chipspacket | #aajtaksocial | #atcard

image