6 ساعة - ترجم

सुंदरपुर वार्ड के यशस्वी #भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक कामकाजी बैठक में आगामी अभियानों की कार्ययोजना पर चर्चा हुई।
नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फार्म 6 के घर-घर वितरण पर बनी योजना। मतदान हमारा अधिकार है। सभी नए मतदाताओं से निवेदन है कि फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें।
फॉर्म 6 प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्रीय पार्षद या हमारे कार्यालय से 9795350000 पर सम्पर्क करें।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा के महानगर मन्त्री श्री Ashok Patel जी ने की। बैठक में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष श्री Jitendra Patel जी, पार्षद प्रतिनिधि श्री राजकुमार गोंड जी, श्री राकेश मोहन दीक्षित जी, श्री अनिल सिंह जी, श्री अरविन्द पटेल बब्बल जी, श्री अरुण सिंह जी व अन्य उपस्थित थे।
#bjpharghar #bjp4people #bjp4up #sevasankalp #bjp4ind

image