3 heures - Traduire

प्रयागराज माघ मेले में लगी भीषण आग, कल्पवासी भागे, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
प्रयागराज के माघ मेले में सेक्टर 5 स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में मंगलवार शाम आग लग गई, जिसमें 15 टेंट और 20 दुकानें जलकर राख हो गईं. अफरा-तफरी के बीच लगभग 50 कल्पवासियों को पुलिस और फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित बाहर निकाला. दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी मानी जा रही है. आसपास के शिविर भी खाली कराए गए. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पढ़ें पूरी ख़बर: https://intdy.in/czyh0f
#prayagraj | #maghmela | #breakingnews | #aajtaksocial | #atcard

image