🕉️ कश्मीर की पीड़ा और कांग्रेस की राजनीति 🕉️
850 से 1948 तक कश्मीर की धरती पर हिन्दू राजाओं का शासन रहा 📜🕉️, यह इतिहास नहीं बल्कि उस सभ्यता की गवाही है जिसने भारत की आत्मा को सदियों तक जीवित रखा 🇮🇳✨। यह वही भूमि है जहाँ संस्कृति, परंपरा और आस्था ने एक साथ सांस ली 🛕🔔, लेकिन समय के साथ इस गौरवशाली सच को जानबूझकर धुंधला किया गया 😔⚠️। #कश्मीर_इतिहास #सनातन_सत्य #भारत
70 वर्षों के कांग्रेस शासन ने कश्मीर को समाधान नहीं बल्कि सवालों का ढेर दिया ❓। ऐसी राजनीति चली कि हिन्दू वहाँ अपना घर तक नहीं बसा सका 🏠❌, सुरक्षा के नाम पर चुप्पी और न्याय के नाम पर समझौते थोपे गए 😡💔। सत्ता बचाने की सोच ने कश्मीर को आग में झोंक दिया 🚨🕯️। #कांग्रेस_नाकाम #तुष्टिकरण #कश्मीर
यह केवल राजनीतिक आरोप नहीं, यह उन हज़ारों परिवारों का दर्द है जिनकी पीढ़ियाँ उजड़ गईं 😢। जब शासन संवेदनहीन हो जाए, तब इतिहास रोता है और समाज टूटता है ⚖️📉। कश्मीर की चीखें आज भी जवाब मांग रही हैं 📢✊। #हिन्दू_पीड़ा #सच_कड़वा #जवाब
आज देश को भावनाओं नहीं, सच्चाई की ज़रूरत है 💪📚। इतिहास को याद रखकर ही भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है 🛡️✨, और कश्मीर की कहानी हमें सिखाती है कि गलत नीतियाँ राष्ट्र को कितनी भारी पड़ती हैं 🇮🇳। #जागो_भारत #देश_हित #कश्मीर_सत्य
अब वक्त है आंखें खोलने का, भ्रम तोड़ने का और सच के साथ खड़े होने का ✊🕉️। कश्मीर केवल एक मुद्दा नहीं, यह राष्ट्रीय आत्मसम्मान की परीक्षा है और इस परीक्षा में चुप्पी नहीं, जागरूकता जीत दिलाएगी 🇮🇳✨। #राष्ट्र_पहले #एकजुट_भारत
#feblifestyle #friday

image