1 d - перевести

पंजाब के संगरूर से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है, जिससे इलाके में मातम छाया हुआ है. संगरूर के गांव तुंगा में पतंग उड़ाते समय अपने घर की तीसरी मंजिल से गिरने से 12 साल के हरजोत सिंह की मौत हो गई. मृतक बच्चा छठी क्लास में पढ़ता था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था. इस हादसे ने सभी को चौंका दिया है और साथ ही बच्चे के परिवार और पूरे इलाके में गहरा शोक फैला हुआ है.
#sangrurnews #punjab #accident #latestupdates #abpnews

image