20 часы - перевести

आज योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर एक अजीब-सी शांति महसूस हुई।
चेहरे पर एक अलग ही रोशनी है, वो तेज जो शब्दों से नहीं, भीतर की स्थिरता से आता है।
बेहद शांत, बेहद सहज…
जानवरों के लिए प्रेम,
इंसानों के लिए करुणा,
और जीवन का एक ही उद्देश्य..
अपने देश की सेवा, अपने धर्म की रक्षा, और अपने लोगों के लिए समर्पण।
जो लोग उन्हें दूर से देखते हैं,
वो बहुत कुछ नहीं देख पाते।
पास से देखने पर समझ आता है,
उनकी सबसे बड़ी ताक़त सत्ता नहीं, संवेदना है ।

image