1 ré - Traduire

राजस्थान के बीकानेर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के पहले ही दिन एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।
बीकानेर के युवा पवन व्यास Pawan Vyas ने अब तक की सबसे लंबी पगड़ी बांधकर नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में पवन ने पूरे 2025 फीट लंबी पगड़ी महज 22 मिनट 38 सेकंड में बांध दी। इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और हर कोई इस अनोखे कारनामे का गवाह बना।
पवन व्यास इससे पहले भी 1475 फीट की पगड़ी बांधकर रिकॉर्ड बना चुके हैं।
उन्होंने बताया कि साल 2025 को खास बनाने के लिए उनके मन में 2025 फीट की पगड़ी बांधने का विचार आया और ऊंट उत्सव से बेहतर मौका उन्हें नहीं लगा। पवन का कहना है कि साफा राजस्थान की शान, परंपरा और पहचान है, इसलिए वे इसे दुनिया के सामने अलग अंदाज़ में पेश करना चाहते थे। उनके परिवार में भी साफा बांधने की परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है।
#bikaner #camelfestival #pagdipride #rajasthanculture #worldrecord #pawanvyas #desitradition #indianheritage

image