1 d - übersetzen

भारत में ई-कॉमर्स और क्विक-कॉमर्स की रफ्तार तेज़ है, लेकिन फुलफिलमेंट आज भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसी समस्या का समाधान कर रहा है वेयरहाउसिंग और फुलफिलमेंट स्टार्टअप Edgistify , जिसने हाल ही में 1.4 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है।

इस फंडिंग राउंड की अगुवाई दुबई स्थित वेंचर कैपिटल फंड NB Ventures और ग्लोबल सप्लाई चेन एक्सपर्ट राजेश रणावत ने की है. इस राउंड में PhysicsWallah के को फाउंडर प्रतीक महेश्वरी, CGO विवेक गौड़, अडानी ग्रुप के पूर्व CHRO विक्रम टंडन और कई स्ट्रैटेजिक एंजल इनवेस्टर्स ने भी निवेश किया है.

AI-समर्थित EdgeOS के ज़रिए Edgistify ब्रांड्स को तेज़, भरोसेमंद और स्केलेबल फुलफिलमेंट देने पर काम कर रहा है, खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में।

image