9 hrs - Translate

बांग्लादेश के फेनी ज़िले में एक और हिंदू युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. 28 वर्षीय समीर चंद्र, जो पेशे से रिक्शा चालक था, की 11 जनवरी की रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना डागनभुइयां इलाके की बताई जा रही है. हमलावर समीर का CNG ऑटो-रिक्शा, जो उसकी रोज़ी-रोटी का एकमात्र साधन था, लेकर फरार हो गए. स्थानीय पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह लूट और हत्या का मामला है. समीर का शव उपज़िला अस्पताल के पास मिला.

image