12 ore - Tradurre

गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा देने पहुंचीं महिलाओं ने मंगलसूत्र उतरवाने के नियम का कड़ा विरोध किया। महिलाओं ने स्पष्ट कहा कि मंगलसूत्र उनके वैवाहिक सम्मान और आस्था का प्रतीक है, जिसे वे किसी भी हाल में नहीं उतारेंगी, भले ही उनकी परीक्षा छूट जाए या नौकरी न मिले।
विरोध कर रही महिलाओं का आरोप है कि अन्य परीक्षाओं में टेप लगाकर प्रवेश की अनुमति दी जाती है, लेकिन यहां मेटल डिटेक्टर जांच के नाम पर इसे पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया। विद्यालय के उप-प्राचार्य इकबाल नासिर पर नियमों को सख्ती से लागू करने के आरोप लगाए गए हैं, जिसके कारण केंद्र के गेट पर काफी देर तक हंगामा होता रहा।

image