1 D - Traducciones

लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में आए कुदरत के कहर ने देश के तीन जांबाज रक्षकों को हमसे छीन लिया है। शहीद होने वाले वीरों में सिपाही मोहित कुमार (उत्तर प्रदेश), अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी (झारखंड) और अग्निवीर डाभी राकेश देवाभाई (गुजरात) शामिल हैं। ये तीनों जवान महार रेजिमेंट का हिस्सा थे और बर्फीले तूफान के दौरान अपनी चौकी पर डटे हुए थे। शून्य से नीचे के तापमान और जानलेवा बर्फबारी के बीच, इन वीरों ने अंतिम सांस तक देश की सीमाओं की रक्षा की। उनकी यह शहादत हमें याद दिलाती है कि हम चैन की नींद इसलिए सो पाते हैं क्योंकि सरहद पर कोई अपना घर-परिवार छोड़कर मौत से आंखें मिला रहा है। पूरा भारत इन अमर शहीदों का ऋणी रहेगा। ईश्वर इन वीर आत्माओं को शांति दे और शोक संतप्त परिवारों को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। जय हिंद! 🫡🚩
#siachenmartyrs #indianarmy #supremesacrifice

image