13 hrs - Translate

#देशभक्त #ब्राह्मण

बिहार के दरभंगा ब्राह्मण राज परिवार की महारानी कामसुंदरी देवी का सोमवार को 94 वर्ष की उम्र में कल्याणी निवास में निधन हो गया. वह दरभंगा रियासत के अंतिम शासक महाराजा कामेश्वर सिंह(ब्राह्मण) की तीसरी पत्नी थीं और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं.

दरभंगा राज का नाम इतिहास में 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान की गई अभूतपूर्व मदद के लिए दर्ज है. उस समय राज परिवार ने देश की रक्षा के लिए सरकार को लगभग 600 किलो (15 मन) सोना दान दिया था. इसके अलावा, उन्होंने अपने तीन निजी विमान और 90 एकड़ जमीन भी सरकार को सौंपी थी, जिस पर आज दरभंगा एयरपोर्ट संचालित है.

image