धर्म नगरी बरसाना में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय के ठाकुर श्री गिरधर लाल जी का विवाह लाड़ली जी श्रीराधा रानी के साथ बिल्कुल धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अलौकिक विवाह उत्सव के साथ ही गिरधर लाल अब 'श्रीराधा गिरधर लाल' के रूप में विराजेंगे।
#upnews #barsana #b#barsanaradharani