3 heures - Traduire

राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार की सात महिलाओं की मौत हो गई. अंतिम संस्कार से लौटते समय परिवार ने ड्राइवर को गाड़ी धीरे चलाने की हिदायत दी थी, लेकिन उसने अनसुना कर दिया. तेज रफ्तार में ओवरटेक के दौरान कार पिकअप और ट्रक से टकरा गई. हादसे से पूरा गांव शोक में डूबा है.
#roadaccident #rajasthan #fatehpurshekhawati #familytragedy #caraccident #highspeed

image