22 hrs - Translate

एक पिता का प्यार कभी रिटायर नहीं होता। ❤️
तस्वीर में दिख रहे इन बुजुर्ग पिता को देखिए, जो बिहार की मिट्टी और वहाँ के महान संस्कारों की जीती-जागती मिसाल हैं।
70 साल की उम्र में, जब शरीर को आराम की जरूरत होती है, तब ये महान पिता अपनी बेटी के लिए 10 किलोमीटर पैदल चलकर त्योहार की मिठाई और 'संदेश' पहुँचाने निकले हैं।
यह सिर्फ मिठाई का डिब्बा या सिर पर रखा बोझ नहीं है, यह एक पिता का अपनी बेटी के प्रति निस्वार्थ समर्पण है।
आज के डिजिटल दौर में जहाँ लोग फोन पर विश कर देते हैं, वहाँ यह तस्वीर हमें याद दिलाती है कि रिश्तों की असली गर्माहट और संस्कार क्या होते हैं। ✨
बिहार के इन महान पिता और उनके जज्बे को मेरा शत-शत नमन! 🙏🚩
#fatherlove #bihar #sanskaar #makarsankranti #truelove #beti #pita #inspiration #socialmediaviral

image