15 horas - Traduzir

पंजाब में गुरदासपुर के दीनानगर निवासी एक युवक की इंग्लैंड के बर्मिंघम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना 11 जनवरी को सामने आई। परिवार ने केंद्र और पंजाब सरकार से भी मृतक के शव को भारत वापस लाने के लिए सहायता की गुहार लगाई है। मृतक युवक के पिता पवन कुमार ने बताया कि, उनका 27 वर्षीय बेटा नमन खुल्ल र पांच साल पहले रोजी-रोटी कमाने के लिए इंग्लैंड गया था। वह बर्मिंघम में एक पाकिस्तानी महिला के अधीन डिलीवरी बॉय का काम करता था।
#namankhullardeathcase #punjabiyouth****d

image