8 heures - Traduire

एचआईवी पीड़ित महिला की माैत के बाद अंतिम संस्कार के लिए न घरवाले पहुंचे और न ही मायके वाले. पोस्टमार्टम हाउस पर मां के शव को उठाने के लिए 8 वर्षीय बेटा अपनों की राह देखता रहा मगर कोई नहीं आया. सबने फोन बंद कर लिए. इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना बृहस्पतिवार की है. बेसहारा भाई-बहन की मदद के लिए पुलिस आगे आई. शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मृतका के पति की भी एक वर्ष पहले एचआईवी से मौत हो चुकी है. यह हृदय विदारक घटना जनपद एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के नगला धीरज गांव की है.
#etah #uttarpradesh #viral #uppolice #latestupdates #abpnews

image