1 d - übersetzen

बिहार के भोजपुर जिले के किसान परिवार से आने वाले सत्यम कुमार ने कम उम्र में ही ऐसा इतिहास रचा है, जिस पर पूरा देश गर्व कर सकता है। महज 12 साल की उम्र में IIT-JEE परीक्षा पास कर वे भारत के सबसे कम उम्र के IITians में शामिल हुए।
14 वर्ष की उम्र में उन्होंने IIT कानपुर में दाखिला लिया और अपनी अद्भुत मेधा से सबको चौंका दिया। पढ़ाई के प्रति समर्पण और मेहनत के दम पर उन्होंने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से 24 साल की उम्र में Ph.D की डिग्री हासिल की।
आज सत्यम ****le में मशीन लर्निंग रिसर्चर के तौर पर कार्यरत हैं और अपने ज्ञान व शोध से टेक्नोलॉजी की नई दिशा तय कर रहे हैं। यह उपलब्धि न केवल बिहार बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है और यह साबित करती है कि सच्ची प्रतिभा किसी सुविधा या पृष्ठभूमि की मोहताज नहीं होती।

image