इंस्टा स्टेटस में लिखा ‘MISS YOU PAPA’... 21 घंटे बाद हादसे में युवक की मौत, भिलाई में दहला देने वाली घटना छत्तीसगढ़ के भिलाई से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है।
एक युवक ने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए भावुक स्टेटस लगाया।
इसके 21 घंटे बाद उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई।
यह संयोग नहीं, बल्कि एक ऐसी त्रासदी है, जिसने आसपास के लोगों को स्तब्ध कर दिया।
Credit:-Aajtak