BMC चुनाव के नतीजों में भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए है. मुंबई की जनता ने फडणवीस-शिंदे की जोड़ी पर भरोसा जताते हुए पहली बार भाजपा को सत्ता की चाबी सौंपी है. यह चुनाव ठाकरे परिवार के लिए सबसे बड़ा झटका साबित हुआ है और 25 साल का वर्चस्व आज खत्म होता नज़र आ रहा है! कुल 227 वार्ड्स पर हुए मतदान के नतीजों में बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत है, जिसमें दोपहर 2:21 बजे तक बीजेपी 92 वार्डों में आगे, एसएस (यूबीटी) 60 सीटों पर आगे और शिवसेना (शिंदे) 26 वार्डों में आगे है.
#bmcresultsonabp #bmcelections2026 #niteshrane #uddhavthackeray #abpnews