4 heures - Traduire

बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा में एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ मकर संक्रांति के अवसर पर एक बुजुर्ग पिता अपनी बेटी से मिलने के लिए 10 किलोमीटर पैदल चलकर उसके ससुराल पहुंचे। इस कठिन यात्रा के दौरान उन्होंने सिर पर चूड़ा और लाई की गठरी रखी हुई थी, जबकि हाथ में दही का बर्तन था।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना मिथिलांचल की एक पुरानी परंपरा से जुड़ी है, जिसमें पिता या भाई मकर संक्रांति के मौके पर बेटी के ससुराल 'भार' (उपहार) लेकर जाते हैं, जिसे स्थानीय भाषा में 'जड़ाऊर' कहा जाता है। इंटरनेट पर लोग इस वीडियो को साझा कर रहे हैं।

image