8 heures - Traduire

स्कूल से लौटती एक नाबालिग छात्रा
चलते-चलते पुल से नदी में कूद गई।
घटना सीसीटीवी में कैद है

लेकिन आख़िरी वजह अब तक साफ़ नहीं है।
ये घटना याद दिलाती है कि
बच्चों की मानसिक सेहत उतनी ही ज़रूरी है
जितनी उनकी पढ़ाई।

समय पर बात सुनना और सहारा
कई ज़िंदगियाँ बचा सकता है।