मध्य प्रदेश के छतरपुर में दो सहेलियों अंजली और मोहिनी ने 5 साल के प्यार के बाद बागेश्वर धाम में शादी कर ली. परिजनों के विरोध के बीच थाने में जमकर हंगामा हुआ, जहां अंजलि ने अपनी सहेली मोहिनी को साथ रखने के लिए पुलिस के सामने गुहार लगाई. अंजलि ने परिजनों से कहा कि मुझे जितना मारना है मार लो, मगर अंजलि को मत ले जाओ.
#bageshwardham #madhyapradesh #chhatarpur