8 ore - Tradurre

हरदोई में जीजा-साली ने सुसाइड कर लिया।
दोनों हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे खड़े हो गए। ऊपर से ट्रेन गुजर गई।
हादसा इतना भयावह था कि शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
हादसे के कारण हावड़ा–काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस को 45 मिनट तक रोकना पड़ा। पुलिस शवों को पॉलिथीन में भरकर ले गई।
पुलिस जांच में पता चला है कि रितेश सिंह (28) का छोटे भाई की साली मुस्कान से 2 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजनों को इसकी भनक लग गई थी। उन्होंने इसका विरोध किया और मुस्कान के लिए लड़का तलाशने लगे। इसके चलते दोनों ने जान दे दी।

image