20 horas - Traducciones

झुंझुनूं जिले के एक गांव में अपने प्रिय टीचर का ट्रांसफर रुकवाने के लिए स्टूडेंट्स पिछले 6 दिन से स्कूल के बाहर धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठे बच्चों में कई भावनात्मक रूप से टूटते नजर आए। रोते-रोते एक छात्रा की तबीयत भी खराब हो गई। शिक्षक खुद भी बच्चों के आगे हाथ जोड़कर धरना खत्म करने की अपील करते रहे। लेकिन छात्रों ने साफ कहा कि वह अपने प्रिय टीचर की वापसी तक स्कूल की दहलीज भी पार नहीं करेंगे।
#viralnews #socialmedia #teacher #students #rajasthanschool #india

image