1 d - Translate

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा और जहरीली हो गई है. इस बीच GRAP-3 की पाबंदियों को लागू किया गया है. निर्माण और तोड़फोड़ कार्य (Construction/Demolition) पर रोक लगा दी गई है. सिर्फ जरूरी और सरकारी परियोजनाओं को इससे छूट दी गई है. BS-III पेट्रोल और BS-IV डीज़ल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता और ज्यादा खराब हो सकती है. इसी को देखते हुए फैसला लिया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बृहस्पतिवार शाम 4 बजे 343 था, जो शुक्रवार शाम 4 बजे बढ़कर 354 हो गया.
#delhi #grap3 #aqi #pollution #delhipollution #hindinews #abpnews

image