8 saat - çevirmek

🌟 उत्तराखंड की बेटी, रानीखेत की किरन भगत 🌟

मूल रूप से भिकियासैंण ब्लॉक के अमोली (विनायक) की रहने वाली किरन भगत आज साबित कर रही हैं कि अगर हौसले बुलंद हों, तो सीमित संसाधन कभी रास्ता नहीं रोक सकते। 💪

दिन में कपड़ों की दुकान में काम करने वाली किरन के हाथों में बसती है पहाड़ की अनमोल विरासत — ऐपण लोक कला। 🎨
परिवार की आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने कभी अपनी कला को नहीं छोड़ा। नौकरी, घरेलू जिम्मेदारियां और चुनौतियों के बीच भी उन्होंने अपने हुनर को लगातार निखारा।

image