8 Std - übersetzen

दर्शन भारती जी को तत्काल प्रभाव से राज्य का डीजीपी बनाने की आवश्यकता है 🌟💫🔥👍

कांग्रेस नेता संदीप चमोली ने दर्शन भारती पर तंज कसते हुए कहा कि दर्शन भारती जी को तत्काल प्रभाव से राज्य का डीजीपी बनाने की आवश्यकता है क्योंकि डीजीपी से भी बड़ा ताकतवर व्यक्ति वो हैं।

कप्तान, एसएसपी, एसपी सिटी, एसओजी, एसटीएफ सब फेल हो गईं, और दर्शन भारती उर्मिला सनावर को ढूंढकर ले आए। तब दुःख होता है कि उर्मिला सनावर गांधी पार्क के बाहर पत्रकार साथियों को भाषण दे रही हैं, लेकिन पुलिस उन्हें ढूंढ नहीं पा रही है।

अभी अगर मैं कोई गलत बात कह दूँ तो पुलिस मुझे घर से उठा लेगी, इसलिए दर्शन भारती जी की स्तुति करता हूँ कि भैया, उन्हें तत्काल प्रभाव से डीजीपी बना दिया जाए—वो राज्य की कानून-व्यवस्था को अच्छे से चलाएँगे।

image