18 horas - Traduzir

देश के सबसे अमीर नगर निगम मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव की सभी 227 सीटों के नतीजे घोषित हो गए. BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी के खाते में 89 सीटें गई हैं. वहीं, 65 सीटों पर जीत के साथ उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (UBT) दूसरे नंबर पर रही. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि अजित पवार की NCP को मुंबई में तीन सीटें मिली हैं. शरद पवार को महज एक सीट पर जीत हासिल हुई. समाजवादी पार्टी ने 2 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की. कांग्रेस के 'हाथ' 24 सीटें आई हैं. बीएमसी में मेयर बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 114 है. बीजेपी और शिवसेना(शिंदे) के आंकड़े को जोड़ दें तो ये 118 (89+29) है, जो बहुमत से चार सीट ज्यादा है.
#bmcresultsonabp #bmcelection2026 #maharashtra #politics #bjp #shivsena #hindinews #abpnews

image