14 ساعة - ترجم

सिवान, बिहार की बेटी श्रुति कुमारी ने U-20 एशियन कप फुटबाल 2026 के भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित हो कर बिहार को किया गौरवान्वित।
खेल विभाग की “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना के अंतर्गत वर्ष 2026 में उन्हें सरकारी सेवा में नियुक्ति प्रदान की गई।
इस उपलब्धि पर खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं।
#dilsekhelomilkejeeto #bssa #biharrising #sports #biharsports
Nitish Kumar श्रेयसी सिंह DG Bssa Information & Public Relations Department, Government of Bihar PIB in Bihar Department of Sports, Government of Bihar Sports Authority of India Department of Sports, MYAS, Government of India

image