4 heures - Traduire

कहते हैं कि सच्चे रिश्ते मौत के बाद भी साथ नहीं छोड़ते। ब्रज की धरती से प्रेम और समर्पण की एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है, जिसने हर किसी की आंखों को नम कर दिया है। फरह कस्बे में रहने वाली तीन बुजुर्ग 'दादियों' के बीच इतना गहरा लगाव था कि जेठानी की मृत्यु के महज एक सप्ताह के भीतर दोनों देवरानियों ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

image