छपरा के समस्तपुरा में एक 10वीं की छात्रा ने अदम्य साहस दिखाते हुए अपनी मां को लूटकर भाग रहीं दो महिला चोरों को पकड़ लिया। घटना तब हुई जब गीता देवी एनएच 722 के किनारे खड़ी थीं, तभी दो महिलाओं ने उन पर नशीला स्प्रे छिड़ककर उन्हें बेहोश कर दिया और मंगलसूत्र व अन्य गहने लेकर फरार हो गईं।
बेटी पुष्पा (पुतुल) ने मां के होश में आने पर तुरंत ऑटो से चोरों का पीछा शुरू किया। करीब 3 किलोमीटर दूर कटसा के पास उसने दोनों महिलाओं को रोक लिया। इस दौरान हुई हाथापाई में पुष्पा घायल भी हो गई, लेकिन उसने हार नहीं मानी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों आरोपी महिलाओं, गोरा देवी और चंदा देवी, को पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने लूटे गए गहने बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया है।