4 horas - Traduzir

कल खबर चलने के बाद करनाल के सेक्टर 14 में ₹6.80 लाख से बनने वाले डिवाईडर का काम रोक दिया गया और उखाड़ी गई सड़क को फिर से बना दिया गया। वहां के पार्षद संकल्प भंडारी ने मामले की गम्भीरता को समझा और काम रुकवा दिया लेकिन सवाल सबसे बड़ा ये है कि नगर निगम के जो इंजीनयर इस तरह के बेतुके और गैरजरूरी फैसले लेते है इनकी डिग्रियों की जांच होनी चाहिए कि ये जनता के पैसे बर्बाद करने वालो के लिए ऐसे ऐसे प्रोजेक्ट और आईडिया कहां से ढूंढ कर लाते है ? क्या इनका अपना दिमाग काम नहीं करता ? इस प्रोजेक्ट को परसो रात को शुरू किया गया था और 3 हादसों की खबर अभी तक आ चुकी है। मैं जनता के प्रहरी के रूप में सजगता से काम करता रहूंगा। आप भी ऐसे भ्र्ष्टाचार के मामले उजागर करते रहें। साथ रहेंगे तो जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे बचते रहेंगे नहीं तो इन्होंने लूटने में कसर नहीं छोड़ रखी है। खैर अंत में सरकार और जनता के ₹6.80 लाख बचने पर सबको बधाई।

image