9 horas - Traducciones

गर्व का पल! 🥇🏃‍♀️🇮🇳
उत्तराखंड की बेटी ने फिर झंडे गाड़ दिए! 💪
चमोली जिले के वाण गांव की 24 वर्षीय धाविका भागीरथी बिष्ट ने कर्नाटक के मैंगलोर में चल रही 85वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025-26 में हाफ मैराथन (21 किमी) में स्वर्ण पदक जीत लिया!
समय: महज 1 घंटा 21 मिनट ⏱️👏
कड़े मुकाबले में देशभर के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए भागीरथी ने प्रथम स्थान हासिल किया। साथ ही पिथौरागढ़ की माया जोशी ने रजत पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम और ऊंचा किया।
उत्तराखंड का दबदबा साफ दिखा! 🔥
चमोली, देवाल और पूरे प्रदेश में खुशी की लहर। खेल प्रेमी और जनप्रतिनिधि सभी भागीरथी को बधाई दे रहे हैं।
हमारी बेटियों को ढेर सारी शुभकामनाएं और गर्व है तुम पर! 🌟🙏
#bhagirathibisht #uttarakhandpride #goldmedal #halfmarathon #उत्तराखंड_की_बेटी #चमोली_गौरव

image