9 Std - übersetzen

आज उत्तरप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ में बाबा गोरखनाथ जी के आश्रम में यादगार भेंट।
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आज योगी जी से मिलना और खिचड़ी रूपी प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बेहद आत्मीयता के साथ उन्होंने अपने गृहराज्य उत्तराखंड से आए इस फौजी का सत्कार किया, जिसके लिए उनका हृदय की गहराइयों से आभार। इस अवसर पर हमने यूथ फाउंडेशन की तरफ से योगी जी को देवदार की लकड़ी से बनी पहाड़ी नक्काशीदार सिंहासन रूपी कुर्सी भेंट की जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने तत्काल अपने आधिकारिक सम्मेलन कक्ष में रखवा दिया। योगी जी से हुई आज की यह भेंट हमारे लिए बेहद गौरवशाली रही। योगी जी का पुनः हार्दिक आभार एवं धन्यवाद!
MYogiAdityanath.

image