7 horas - Traduzir

दूध एक इंसान की दैनिक आवश्यकता की चीज है लेकिन जब इसे नकली तरीके से तैयार किया जाए तो ये बड़े हिस्से में लोगों को बीमार कर सकता है और जानलेवा साबित हो सकता है। कर्नाटक के कोलार जिले के बॉर्डर पर मिलावटी दूध बनाने की फैक्ट्री का पता चला है। KGF एंडरसन पुलिस और फूड सेफ्टी ऑफिसर्स ने कोलार में KGF तालुक के बल्लागेरे गांव में एक घर पर छापा मारा ,जहां मिलावटी दूध बनाया जा रहा था। मिलावटी दूध बना रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

image